नक्सलियों ने किडनैप कर ग्रामीण को मार डाला:साप्ताहिक बाजार से उठाकर ले गए, मर्डर कर झाड़ियों में फेंकी लाश; एक महीने में 7वां मर्डर

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में ग्रामीण को किडनैप कर मार डाला। बताया जा रहा है कि मर्डर कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया। लाश के पास नक्सल पर्चे भी मिले हैं। नक्सलियों ने एक महीने में 7 लोगों की हत्याएं की है। मामला गंगालूर थाना क्षेत्र के रेड्डी गांव का है। मृतक का नाम मुकेश हेमला है, जो रेड्डी गांव का रहने वाला था। गंगालूर एरिया कमेटी के 4-5 बंदूकधारी नक्सलियों ने किडनैप किया था। एक दिन पहले ही उसे साप्ताहिक बाजार से उठाकर उसे ले गए थे। दूसरे दिन मुकेश की लाश मिली है। 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक 6 लोगों को मारा नक्सलियों ने पिछले 5 दिसंबर से 13 दिसंबर तक इन 9 दिनों में सुकमा और बीजापुर जिले में ही कुल 6 लोगों की हत्या कर दी गई थी। इनमें 3 भाजपा के कार्यकर्ता, एक आंगनबाड़ी सहायिका और 2 ग्रामीण हैं। वहीं CG राज्य गठन के बाद से अब तक माओवादियों ने कुल 1800 लोगों को मार डाला है। गृहमंत्री बोले- खूनी खेल गलत है छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि ये वो संख्या है जो हम गिन रहे हैं। बस्तर के जंगलों में नक्सली न जाने कितने बेकसूर लोगों को मार रहे हैं। ये खूनी खेल गलत है। ऐसा नहीं करना चाहिए। नक्सली बस्तर में विकास करने नहीं दे रहे हैं। इनके बड़े कैडर्स के बच्चे विदेशों में पढ़ाई कर रहे हैं और ये यहां के बच्चों के लिए स्कूल बनने नहीं दे रहे हैं। फोन लूटने का मकसद नक्सलियों को लगता है कि गांव के ग्रामीण उनके हर एक मूवमेंट की खबर पुलिस को देते हैं। फोन के माध्यम से उनका हर दिन पुलिस से कॉन्टैक्ट रहता है, इसलिए नक्सलियों ने पूरे गांव वालों का ही फोन लूट लिया है। ……………………….. छत्तीसगढ़ में नक्सलियों से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… बीजेपी नेता को किडनैप कर मार-डाला:घर से उठा ले गए, घोंट दिया गला; बीजापुर में 1 नक्सली ढेर, 2 जवान घायल छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले नक्सलियों ने मंगलवार देर रात बीजेपी नेता की हत्या कर दी। मांडो राम कुड़ियाम को घर से उठाकर जंगल ले गए और गला घोंट कर मार डाला। नक्सलियों ने मुखबिरी का आरोप लगाया है। सप्ताहभर के अंदर 3 भाजपा नेता, आंगनबाड़ी सहायिका और ग्रामीण महिला समेत 5 लोगों को नक्सलियों ने मारा है। यहां पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *