चक्रधरपुर रेल मंडल के किरीबुरु-करमपदा रेलवे ट्रैक पर बुधवार की रात नक्सलियों ने बैनर लगा दिया। इस कारण रातभर इस मार्ग पर रेल परिचालन पूरी तरह से ठप रहा। यह मार्ग मुख्य रूप से मालगाड़ियों के परिचालन के लिए उपयोग किया जाता है। सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक से बैनर हटाए और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा जांच की भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा लगाए गए बैनर की सूचना मिलने के बाद पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। सुबह होते ही सुरक्षा बलों ने रेलवे ट्रैक से बैनर हटाए और पूरे क्षेत्र की सुरक्षा जांच की। जांच पूरी होने के बाद ही इस मार्ग पर रेल परिचालन फिर से शुरू किया गया। आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पोस्टर और बैनर किया जब्त चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने इस घटना की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा पोस्टर और बैनर लगाकर रेल मार्ग को अवरुद्ध किया गया था। सूचना मिलते ही आरपीएफ ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पोस्टर और बैनर जब्त कर लिए। अधिकारियों के अनुसार, अब इस मार्ग पर सामान्य रूप से मालगाड़ियों का परिचालन जारी है। सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है ताकि इस प्रकार की घटना दोबारा न हो।