नगरमल मोदी सेवा सदन में सफल रिवीजन घुटना प्रत्यारोपण

रांची | नगरमल मोदी सेवा सदन में प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. रोहित रूंगटा ने 83 वर्षीय बुजुर्ग का सफल रिवीजन घुटना प्रत्यारोपण किया। मरीज ने तीन साल पहले घुटना प्रत्यारोपण करवाया था, लेकिन पिछले तीन महीनों से वह चलने में असमर्थ थे। विस्तृत जांच में पता चला कि उनके घुटने के लिगामेंट टूट चुके थे और घुटना सटक गया था। डॉ. रूंगटा ने आधुनिक तकनीक का उपयोग करते हुए मरीज का इम्प्लांट लगाकर दोबारा ऑपरेशन किया। इस प्रकार की जटिल सर्जरी पहले केवल बड़े शहरों में संभव थी, लेकिन अब यह सुविधा रांची में भी उपलब्ध है। सर्जरी के अगले ही दिन मरीज ने अपने पैरों पर चलना शुरू कर दिया, जिससे यह साबित हुआ कि आधुनिक घुटना प्रत्यारोपण तकनीक से मरीजों को शीघ्र राहत मिल सकती है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *