नगरों की आंतरिक संरचना और भूमि उपयोग पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

भास्कर न्यूज | महासमुंद महासमुंद के शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय में सोमवार को भूगोल परिषद के तत्वावधान में नगरों की आंतरिक संरचना और भूमि उपयोग पर अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथि व्याख्यान के लिए रिसोर्स पर्सन के रूप मे डॉ. पूर्णिमा शुक्ला, विभागाध्यक्ष भूगोल विभाग दुर्गा महाविद्यालय रायपुर उपस्थित थी। उन्होंने अतिथि व्याख्यान के महत्व को रेखांकित करते हुए विभाग की जानकारी दी। रिसोर्स पर्सन डॉ. पूर्णिमा शुक्ला ने अपने व्याख्यान मे अधिवास के निर्माण मे पांच तत्व प्रकृति, मानव, समाज, कवच और नेटवर्क की भूमिका का उल्लेख किया। इसके पश्चात भूगोल मे क्षेत्र, स्थानिक भिन्नता और क्रमबद्ध अध्ययन के रूप मे अधिवास भूगोल के महत्व को रेखांकित किया। नगरों की आंतरिक और बाह्य संरचना के निर्माणक तत्व और उसके महत्व तथा नगरों के नागरिकों के लिए किये जाने वाले सुविधा कार्य के रूप मे आधारभूत कार्य व नगरों के विकास मे योगदान देने वाले आधारभूत कार्य का विस्तार से व्याख्या कर छात्राओं का ज्ञान संवर्धन किया गया। छात्राओं ने भी अपने प्रश्न का उत्तर रिसोर्स पर्सन से प्राप्त किया। इस मौके पर डॉ. मनोज कुमार शर्मा, जगदीश प्रसाद खटकर, ऐश्वर्या साहू सहित भूगोल के समस्त विद्यार्थी मौजूद थे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *