भास्कर न्यूज | पटना नगर पंचायत पटना के वार्डों का आरक्षण की प्रक्रिया 19 दिसंबर को पूरी हो जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय, कोरिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोरिया जिले के नगर पंचायत पटना के वार्डों का आरक्षण छत्तीसगढ़ नगर पालिका अधिनियम 1994 के प्रावधानों के तहत 19 दिसंबर को किया जाएगा। यह प्रक्रिया जिला कार्यालय सभा कक्ष, बैकुंठपुर में सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे तक संपन्न होगी। आरक्षण प्रक्रिया अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग व महिलाओं के लिए निर्धारित की गई है। इसमें जिले के सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों व प्रतिनिधियों से अपील की गई है कि वे इस प्रक्रिया में भाग लेने के लिए निर्धारित तिथि और समय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।