भास्कर न्यूज| तिल्दा-नेवरा नगर पालिका परिषद तिल्दा-नेवरा का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। चुनाव आयोग के निर्देश के चलते स्थानीय प्रशासन, पुलिस की चुस्त व्यस्था रही। सभी वार्डों में सुबह 8 बजे से भीड़ देखी गई। वार्ड क्रमांक एक, दो, इक्कीस सहित सिंधी कैम्प,बाजार पारा तिल्दा, पुरानी बस्ती नेवरा बस्ती के सभी बूथ केंद्रों में शांति पूर्ण मतदान के लिए स्थानीय अधिकारी,पुलिस विभाग एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों ने चुनाव संपन्न करवाया। तिल्दा-नेवरा नगर पालिका में अध्यक्ष और पार्षदों के चुनाव में अनेक वार्डों में जनता का रुझान से बीजेपी के नेता काफी सक्रिय दिखे। सुबह से दिन भर मतदाओं में भारी उत्साह दिख रहा था। महिला मतदाता स्वयं पैदल चल कर मतदान किया। पालिका के सभी वार्डों में भारी मतदान देखा गया है।