नदी में गिरी BJP कार्यकर्ताओं की बोलेरो, 2 मौत:PM की सभा में शामिल होने जा रहे थे, महिला को रौंदते हुए पलटी; 5 गंभीर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रही बोलेरो हादसे का शिकार हुई है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में बोलेरो एक महिला को रौंदते हुए पुल में जा गिरी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, 8 भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए है, जिनमें 5 की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना कोटमी चौकी क्षेत्र के सोन नदी पर बने पुलिया में हुई। ग्रामीणों के मुताबिक, पुल पर एक महिला फूल विसर्जन कर रही थी, तभी तेज रफ्तार बोलेरो ने उन्हें टक्कर मार दी और गाड़ी पुल से नीचे गिर गई। वहीं, राजधानी रायपुर में भी एक बिजनेस मैन की मौत हुई है। शनिवार रात उनकी कार अनियंत्रित होकर ढाबे में जा घुसी थी। ड्राइवर और महिला की मौत पुलिस के मुताबिक, घटना की सूचना मिलते ही वे मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल ले जाया गया। मरने वालों में बोलेरो ड्राइवर बाबूलाल चौधरी (30) और पंडरीखार गांव की रमिताबाई (40) शामिल है। इनमें 4 गंभीर घायलों को बिलासपुर रेफर किया गया है। सभी मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर से बिलासपुर के मोहभाठा जा रहे थे। दीवार नहीं होने के कारण होते है हादसे – ग्रामीण स्थानीय लोगों का कहना है कि सोन नदी में सकरी पुलिया और मोड भी है। पहले भी कई हादसे हो चुके हैं। पुल पर सुरक्षा दीवार नहीं होने के कारण वाहन नदी में गिरने की घटनाएं होती रहती हैं। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में लगातार हो रहे हादसों के बावजूद यातायात प्रभारी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन ने दिए समुचित व्यवस्था के निर्देश जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना। जिला अस्पताल पहुंच कर घायलों के संबंध में जानकारी लेकर इलाज की समुचित व्यवस्था करने निर्देश दिया गया। पहले भी हो चुकी है घटना जानकारी के मुताबिक, इसके पहले भी साल 2023 में बिलासपुर में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने मनेंद्रगढ़ से जा रहे भाजपा कार्यकर्ताओं की कार कारीआम केंदा घाटी में दुर्घनाग्रस्त हुई थी जिसमें भी कई भाजपा कार्यकर्ता घायल हुए थे। घायलों के नाम 1. राम सकल आयाम पता ताराबहरा (पंच)
2. भुनेश श्रीवास्तव पता ताराबहरा
3. सुनील साहू पता तारबहारा गंभीर घायल 1. राकेश यादव, ताराबहरा
2. शिव प्रसाद चेरवा पता ताराबहरा (पूर्व सरपंच)
3. राम प्रसाद सूर्यवंशी पता ताराबहरा (सरपंच)
4. धीरसाई पिता बैरागी पता ताराबहरा (पंच)
5. तीरथ प्रसाद पता तारबहारा ……………………… इससे जुड़ी खबर भी पढ़ें… रायपुर में बिजनेसमैन की रोड एक्सीडेंट में मौत:तेज रफ्तार कार अनकंट्रोल होकर पलटी, दोस्त के साथ कव्वाली प्रोग्राम से लौट रहा था युवक रायपुर में एक बिजनेसमैन की कार अनकंट्रोल होकर पलट गई। इस एक्सीडेंट में युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त के साथ कव्वाली प्रोग्राम से वापस घर लौट रहा था। इस दौरान यह हादसा हो गया। युवक के दोस्त को हल्की चोंटे आई हैं। यह पूरा मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *