नदी में डूबे युवक का 4 दिन बाद मिला शव:पानी गहरा होने के कारण नहीं लग पाया था पता

सवाई माधोपुर में बनास नदी के चाणक्य देह में डूबे युवक का शव मंगलवार दोपहर को आखिरकार मिल गया। इसे लेकर SDRF और NDRF की टीमें लगातार सर्च आपरेशन चला रही है, लेकिन‌ पानी गहरा होने के चलते शव का पता नहीं लग सका था।
इस बीच 3 बार कृषि मंत्री डॉ किरोड़ी लाल मीणा और 2 बार कलेक्टर शुभम चौधरी और एसपी ममता गुप्ता मौके पर पहुंचे थे। 4 दिन से कर रहे थे तलाश
सवाई माधोपुर के सूरवाल थाना क्षेत्र के बनास नदी के चाणक्य देह में शुक्रवार शाम (28 फरवरी) नहाते समय अचानक पैर फिसलने से 45 वर्षीय ठंडीराम मीणा नदी में डूब गया। ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली, तब ग्रामीणों ने अपने स्तर पर व्यक्ति की तलाशी को लेकर अभियान चलाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस और प्रशासन के साथ मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को घटना की जानकारी दी। इसके बाद शनिवार (1 मार्च) सुबह कोटा से आई 11 सदस्य SDRF टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।‌ कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, कलेक्टर शुभम चौधरी, एसपी ममता गुप्ता ने दोपहर में घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री मीणा करीब आधा घंटे तक SDRF टीम के साथ नाव में बैठकर नदी में युवक को तलाशते रहे।
इसके बाद रविवार (2 मार्च) को फिर से कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा,‌ कलेक्टर और एसपी के साथ यहां पहुंचे और सर्च आपरेशन की जानकारी ली। सोमवार (3 मार्च) को कृषि मंत्री मीणा फिर से यहां पहुंचे और सर्च आपरेशन की जानकारी ली।
मंगलवार (4 मार्च) को दोपहर को ठंडीराम मीणा का शव चट्टानों के बीच फंसा‌ हुआ‌ मिला। जिसे SDRF और NDRF की टीमों ने बाहर निकाला। जिसके‌ बाद शव को जिला अस्पताल लाया गया, जहां शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। इनपुट- राशिद खान, मलारना डूंगर।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *