भास्कर न्यूज | सारंगढ़ बिलाईगढ़ प्रदेश के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले के नगर पंचायत पवनी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक हुई। इसमें नगर पंचायत में अवैध शराब की बिक्री के साथ जुआ, सट्टा और नशीली दवाइयां का मुद्दा छाया रहा। पहले प्रस्ताव में इन पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया। अवैध गतिविधियों में संलिप्त रहने वाले लोगों को नगर पंचायत में बुलाकर जनप्रतिनिधियों ने समझाइश दी गई। अवैध शराब व नशीली दवाइयां की बिक्री, जुआ, सट्टा पर निगरानी भी की जाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने नगर पंचायत पवनी के मुख्य नगर पंचायत अधिकारी मजीद खान की मौजूदगी में अपने-अपने वार्ड और नगर में विकास कार्यों के बारे में चर्चा की। इसमें नगर पंचायत भवन, गार्डन, मिनी बस स्टैंड, कांप्लेक्स निर्माण समेत सभी वार्डों में अन्य का निर्माण कार्यों के बारे में बात हुई। सभी जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में कहा कि नगर विकास के लिए हम सारे प्रतिबद्ध है। इस दौरान उप अभियंता विजेंद्र गुप्ता, लेखाकार मणिशंकर साहू समेत नगर पंचायत के कर्मचारी मौजूद थे। नगर पंचायत पवनी में पहली बार नगरीय निकाय का चुनाव हुआ है। इससे पहले नगर पंचायत पवनी ग्राम पंचायत के रूप में जाना जा रहा था। नगरी निकाय चुनाव के बाद पहली बार 2025-26 का बजट यहां स्वीकृत हुआ। लेखाकार मणि शंकर साहू ने विभिन्न योजनाओं के तहत करीब 10 करोड़ 8 लाख रुपए का बजट की जानकारी दी, जिसे परिषद ने अपनी मंजूरी दी है। नगर पंचायत पवनी में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की पहली बैठक हुई।