भास्कर न्यूज | चिरमिरी एमसीबी जिले के गठन को दो वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन अब भी अधिकांश नागरिकों के आधार कार्ड, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और पासपोर्ट जैसे दस्तावेजों में पुराना जिला “कोरिया” ही दर्ज है। इससे लोगों को सरकारी योजनाओं, बैंकिंग और पहचान से जुड़ी सेवाओं में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, नगरीय निकाय और पंचायत क्षेत्रों में चुनाव पूर्व हुए सीमांकन और पुनर्गठन के कारण नागरिकों के पते भी बदले हैं, जिन्हें दस्तावेजों में अद्यतन करना आवश्यक है। लेकिन च्वाइस सेंटरों में तकनीकी दिक्कतों और सर्वर डाउन जैसी समस्याओं के कारण आमजन घंटों कतारों में खड़े रहने के बावजूद कार्य नहीं करा पा रहे हैं। यह स्थिति खासकर बुजुर्गों, महिलाओं और दूर-दराज के ग्रामीणों के लिए अत्यंत पीड़ादायक हो रही है। इस समस्या को लेकर पूर्व महापौर एवं जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष के. डोमरु रेड्डी ने कलेक्टर डी. राहुल वेंकट से जनदर्शन में मुलाकात की और पत्र सौंपकर आग्रह किया कि वार्ड और पंचायत स्तर पर प्रशासनिक कैम्प लगाकर दस्तावेजों में पता सुधार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। कलेक्टर वेंकट ने विषय की गंभीरता को समझते हुए शीघ्र ही अभियान चलाकर वार्डों व पंचायतों में दस्तावेज अद्यतन की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं। इससे आम नागरिकों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस नेता अब्दुल सलीम, राणा दास, इशरार मोहम्मद, इम्तियाज अहमद, सदाशिव बारिक और विश्वजीत दासगुप्ता शामिल थे। सभी ने प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग की। कलेक्टर को अवगत कराते हुए पूर्व महापौर।