लुधियाना| नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की शुरुआत हो चुकी है, लेकिन छात्रों को अब तक सभी किताबें नहीं मिल पाई हैं। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने इस साल पहली से 12वीं तक की 21 लाख से अधिक किताबें बांटने की योजना बनाई है, लेकिन अब तक सिर्फ 12,33,865 किताबें ही डिपो में पहुंची हैं। 19 ब्लॉकों में 6,20,238 किताबें 27 मार्च तक भेजी जा चुकी हैं, लेकिन कई स्कूल अब भी किताबों की प्रतीक्षा में हैं। पीएयू सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्मार्ट स्कूल के प्रिंसिपल प्रदीप कुमार ने बताया कि वे चार दिन पहले ब्लॉक से कुछ किताबें लाए थे और छात्रों में बांट रहे हैं।