यह सिर्फ एक तस्वीर नहीं, राहत की राह है। सिरमटोली -मेकॉन चौक और अंबेडकर चौक के बीच बन रहा राज्य का पहला डबल डेकर एलिवेटेड कॉरिडोर तैयार होने से चंद कदम दूर है। इसका करीब 91% काम पूरा हो गया है। नया साल 2025 राजधानी के लिए राहत भरा होगा। क्योंकि, रांची रेलवे स्टेशन से पहले रेलवे लाइन के ऊपर केबल स्टे ब्रिज का मात्र तीन सेगमेंट का काम बाकी है। इंजीनियरों की मानें तो एक सेगमेंट बनने में 10 से 12 दिन लगते हैं। मतलब 15 जनवरी तक केबल स्टे ब्रिज का काम पूरा होने की संभावना है। ऐसे में मार्च से इस पर गाड़ियां दौड़ेंगी। 50,000 वाहनों का मूवमेंट है रोज, 15 इलाकों की बड़ी आबादी को मिलेगी राहत फरवरी तक काम पूरा करने का टार्गेट सिरमटोली-मेकॉन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण अगले वर्ष फरवरी माह में पूरा करने का टार्गेट रखा गया है। केबल स्टे ब्रिज का निर्माण तेजी से हो रहा है। उम्मीद है कि मार्च से इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा। -सुनील कुमार, सचिव, पथ निर्माण विभाग