नरसिंहपुर जिले के करेली थाना क्षेत्र में चोरों ने किसानों की कटी हुई फसलों को निशाना बनाया है। माल्हनवाड़ा गांव में खेत से चने की फसल चोरी हो गई। गांव के सरपंच श्रवण कौरव ने रविवार को करेली थाना प्रभारी को शिकायत दी। उन्होंने बताया कि उनके तीन एकड़ खेत में चने की कटी फसल रखी थी। शनिवार सुबह मजदूरों ने बताया कि सारा चना गायब है। सीसीटीवी फुटेज की जांच में कुछ युवक रात के समय ट्रैक्टर-ट्राली में चना भरकर ले जाते दिखे। श्रवण ने चोरों पर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। साथ ही गश्त बढ़ाने का वादा किया है। इधर, चोरी की बढ़ती घटनाओं से किसान चिंतित हैं। वे अब रात में खेतों में रुककर अपनी फसल की रखवाली कर रहे हैं।