नरसिंहपुर रेलवे अस्पताल में सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल (RPF) कर्मचारियों के लिए एक स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित किया गया। इस शिविर में रेलवे चिकित्सक डॉ. आर.आर. कुर्रे ने उपस्थित सभी कर्मचारियों की सामान्य स्वास्थ्य जांच की। जांच में रक्तचाप, शुगर, वजन, ऊंचाई, आंख-कान परीक्षण और बीएमआई (बॉडी मास इंडेक्स) जैसी आवश्यक जांचें शामिल थीं। कुल 19 कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिनमें 10 RPF और 9 अन्य रेलवे कर्मचारी शामिल थे। जांच के दौरान कुछ कर्मचारियों में उच्च रक्तचाप, ब्लड शुगर और आंखों से संबंधित समस्याएं सामने आईं। उन्हें तत्काल दवाएं दी गईं और आगे की चिकित्सीय सलाह के लिए निर्देशित किया गया। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ कर्मचारियों को प्राथमिक उपचार (फर्स्ट एड) का प्रशिक्षण भी दिया गया। इसमें सीपीआर, डूबने, बिजली का झटका लगने, मिर्गी के दौरे और सांप काटने जैसी आपात स्थितियों में प्राथमिक उपचार शामिल था। इसके अतिरिक्त, ट्रेन दुर्घटनाओं में सिर और रीढ़ की हड्डी की चोटों से ग्रस्त मरीजों को सुरक्षित तरीके से स्थानांतरित करने का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। डॉ. कुर्रे ने बताया कि समय पर जांच और जीवनशैली में सुधार से रक्तचाप, शुगर और हृदय रोगों को नियंत्रित किया जा सकता है। उन्होंने कर्मचारियों को कम नमक-तेल का सेवन करने, नियमित व्यायाम, तेज चलना (ब्रिस्क वॉक), योग, पर्याप्त नींद और पौष्टिक भोजन अपनाने की सलाह दी। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को स्वस्थ रखना और उन्हें बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए प्रेरित करना था।


