अंता सीट से चुनाव हार चुके निर्दलीय उम्मीदवार व पूर्व छात्र नेता नरेश मीणा ने भगत सिंह सेना के नाम से नया संगठन बनाया है। नरेश मीणा ने पंजाब में शहीद भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कला से इसकी घोषणा की है। अब इस संगठन के बैनर तले नरेश मीणा सभी कार्यक्रम करेंगे। मीणा ने इसकी मेंबरशिप शुरू करने का भी ऐलान किया है। नरेश मीणा ने कहा- यह संगठन कैडर बेस ऑर्गेनाइजेशन के रूप में काम करेगा। यह संगठन भगतसिंह की विचारधारा, क्रांतिकारी सोच और सामाजिक बदलाव के संकल्प को लोगों तक पहुंचाने के मकसद से बनाया गया है। जब देश का हर युवा भगत सिंह के विचारों को अपनाएगा। तब ही सच्चा सामाजिक बदलाव संभव होगा। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आवाज उठाएगा संगठन
नरेश मीणा ने कहा- उनके संगठन का मुख्य उद्देश्य भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक आवाज उठाना है। संगठन के हर सदस्य का संकल्प होगा कि जहां भ्रष्टाचार दिखेगा, वहीं आवाज गूंजेगी। यह संगठन नशा मुक्त समाज का अभियान छेड़ेगा। स्मैक, चरस, गांजा, शराब सहित हर तरीके के नशे के खिलाफ जागरूकता और सामाजिक कार्रवाई होगी। गांवों में शिक्षा का प्रसार करने के लिए स्टडी सेंटर, कोचिंग क्लास, लाइब्रेरी और ग्रामीण शिक्षा अभियान को बढ़ावा दिया जाएगा। नरेश मीणा ने प्रशांत किशोर और किसान नेताओं से मुलाकात की
नरेश मीणा ने दिल्ली में प्रशांत किशोर से मुलाकात कर नए संगठन पर चर्चा की। इससे पहले पंजाब में किसान आंदोलन के प्रमुख नेताओं में से एक और भारतीय किसान एकता उंगराह के अध्यक्ष जोगिंदर सिंह उंगराह से मुलाकात की।


