जयपुर की जेल में नशीली दवा सप्लाई करने के मामले में नर्सिंग ऑफिसर और कैदी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार (35) ग्रेड सेकेंड ऑफिसर है। साथ में सेंट्रल जेल के कैदी गोगराज को गिरफ्तार किया गया है। दरअसल, 24 सितंबर को भांकरोटा थाना पुलिस ने नशीली दवाओं के साथ तीन बदमाशों अभिराज सिंह, संपत सिंह और अंकुश अग्रवाल को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों के पास से पुलिस ने एक कार्टून रिकवर किया था। इसमें नशीली दवा के 86 पैकेट में 37 हजार से ज्यादा कैप्सूल मिले। तीनों आरोपियों की कॉल डिटेल निकाली गई
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद जांच बिंदायका थाना पुलिस को दी गई। थाना पुलिस ने आरोपी अभिराज सिंह, संपत सिंह और अंकुश अग्रवाल को रिमांड पर लेकर गहन पूछताछ की। बदमाशों से पूछताछ और जांच के लिए एक विशेष टीम बनाई गई। गठित टीम ने पकड़े गए बदमाशों के मोबाइल नंबरों की साइबर टीम जयपुर की मदद से सीडीआर निकाली। जयपुर जेल में बंद कैदी को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया
पुलिस टीम को पता चला कि आरोपी अंकुश लगातार गोगराज गढ़वाल के साथ संपर्क में है। इस पर गोगराज की डिटेल निकाली। पता चला कि वह केंद्रीय कारागृह जयपुर में बंद है। सोमवार को गोगराज को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया। गोगराज से हुई पूछताछ में पता चला कि उस तक नशीली दवा नर्सिंग ऑफिसर राजकुमार पहुंचाता है। जो सेंट्रल जेल में नर्सिंग ऑफिसर है। भाग गया था आरोपी
राजकुमार को भनक लगी ओर वह मौके से फरार हो गया। जांच टीम ने आज राजकुमार (35) पुत्र रामचन्द्र जाट निवासी गांव कमाण पुलिस थाना राजगढ़ (चूरू) हाल नर्सिंग ऑफिसर द्वितीय ग्रेड कारागार जयपुर को गिरफ्तार किया। …. यह खबर भी पढ़ें… जयपुर जेल से करंट वाले तारों को फांदकर भागे कैदी:रबर पाइप से 27 फीट की दीवार पर चढ़े; लॉरेंस ने इसी जेल से दिया था इंटरव्यू जयपुर की हाई सिक्योरिटी जेल से 2 कैदी दीवार फांदकर फरार हो गए। आरोपी रबर के पाइप से 27 फीट ऊंची दीवार पर चढ़े थे। फिर हाईटेंशन लाइन को क्रॉस कर बाहर कूद गए। घटना शनिवार (20 सितंबर) सुबह 3.30 बजे की है। (पूरी खबर पढ़ें)