नर्सिंग छात्रा की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार:पिता ने किडनैप कर रेप का आरोप लगाया, थाने के सामने सड़क पर जाम लगाया

खैरथल-तिजारा जिले के मुंडावर में युवक ने नर्सिंग छात्रा (20) की गला रेतकर हत्या कर दी। लड़की के पिता ने किडनैप कर रेप करने और उसके बाद हत्या करने का आरोप लगाया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना मुंडावर थाने के सामने शुक्रवार दोपहर करीब डेढ़ बजे की है। मामले की जानकारी मिलने के बाद परिजन और ग्रामीण मुंडावर थाने पहुंचे और सड़क जाम करने का प्रयास किया। मुंडावर में बहन के साथ आई थी युवती लड़की के पिता ने बताया-मेरी दो बेटियां सुबह 10 बजे नर्सिंग डिप्लोमा करने के लिए मुंडावर आई थी। मेरी छोटी बेटी जैसे ही नाश्ता लेने गई आरोपी मेरी बड़ी बेटी का किडनैप कर कमरे पर ले गया। आरोपी ने उसका रेप कर गला काटकर हत्या कर दी। थाने के सामने घटना हुई है, लेकिन पुलिस उसको नहीं बचा पाई। मुझे न्याय चाहिए। किराए का कमरा लेकर रहता था आरोपी आरोपी युवक हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के दूंगड़ा गांव का रहने वाला उपेंद्र कुमार (21) है। उपेंद्र मुंडावर में शेयर मार्केट का काम करता था। वह किराए के कमरे में रहता था। घटना की सूचना मिलते ही मुंडावर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मुंडावर सीएचसी की मॉर्च्युरी में रखवाया। लोगों ने जाम लगाया, समझाइश के बाद खोला घटना के कुछ देर बाद मृतका के परिजनों और ग्रामीणों ने मुख्य सड़क मार्ग पर जाम लगा दिया। थाना प्रभारी रामनिवास मीणा ने मौके पर पहुंचकर समझाइश दी, जिसके बाद जाम हटाया गया।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *