रामगढ़ जिले में नलकारी नदी से 65 वर्षीय बुजुर्ग का शव बरामद हुआ है। मृतक की पहचान सौंदा ‘डी’ 19 नंबर कॉलोनी निवासी कालेश्वर करमाली के रूप में हुई है। कालेश्वर रविवार दोपहर को नदी पार कर रहे थे। इसी दौरान वे बह गए। स्थानीय युवकों ने नदी में खोजबीन की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका। सोमवार दोपहर को उनका शव सौंदा ‘डी’ के बंद हाथीदाड़ी माइंस के हॉलेज घर के पास नदी में दिखा। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। शव को नदी से निकालकर भुरकुंडा पंचायत के पावरहाउस ले गए। कालेश्वर कब्रिस्तान के पास अपनी पत्नी के साथ रहते थे। उनका बाकी परिवार भुरकुंडा के पावरहाउस के पास रहता है। उनके तीन बेटे और पांच बेटियां हैं। सभी की शादी हो चुकी है।