नवंबर में भारतीयों ने गोल्ड ETF में लगाए ₹1482 करोड़:बीते 1 साल में दिया 23% तक का रिटर्न, जानें इससे जुड़ी खास बातें

बीते महीने यानी नवंबर में भारतीयों ने गोल्ड ETF में करीब 1,482 करोड़ रुपए निवेश किए। संभवत: इक्विटी बाजार में अस्थिरता के चलते ऐसा हुआ। इससे पहले अक्टूबर में गोल्ड ETF में 1,961 करोड़ रुपए और सितंबर में 1,233 करोड़ रुपए का निवेश आया है। भारतीय निवेशकों का गोल्ड ETF में भरोसा लगातार बढ़ रहा है, ऐसे में अगर आप भी इसमें निवेश करने का मन बना रहे हैं तो यहां हम आपको गोल्ड ETF के बारे में बता रहे हैं… सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर बेस्ड होते हैं ETF
सोने को शेयरों की तरह खरीदने की सुविधा को गोल्ड ETF कहते हैं। एक्सचेंज ट्रेडेड फंड सोने के गिरते-चढ़ते भावों पर बेस्ड होते हैं। यह म्यूचुअल फंड की स्कीम है। इसमें सोने की खरीद यूनिट में की जाती है। इसे बेचने पर आपको सोना नहीं बल्कि उस समय के बाजार मूल्य के बराबर राशि मिलती है। यह सोने में निवेश के सबसे सस्ते तरीकों में से एक है। इसकी खरीद यूनिट में की जाती है। ETF के लिए डीमैट खाता जरूरी होता है। गोल्ड ETFs की खरीद-बिक्री शेयर की ही तरह BSE और NSE पर की जा सकती है। गोल्ड ETF में निवेश करने के 5 फायदे इन गोल्ड ETF फंड्स ने दिया अच्छा रिटर्न सोर्स: ग्रो, 9 दिसंबर 2024

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *