अमृतसर| ईएमसी क्रैडल हॉस्पिटल की वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुखजीत कौर ने स्तनपान के महत्व पर जोर देते हुए इसे नवजात शिशु के लिए पहला सुरक्षा कवच बताया है। उन्होंने कहा कि स्तनपान सिर्फ पोषण ही नहीं, बल्कि बच्चे को कई बीमारियों और संक्रमणों से भी बचाता है। डॉ. कौर के अनुसार जन्म के पहले एक घंटे के भीतर बच्चे को स्तनपान कराना बेहद जरूरी है। इस दौरान निकलने वाला गाढ़ा, पीला ‘कोलोस्ट्रम’ दूध बच्चे के लिए ‘प्रथम टीके’ का काम करता है, जो उसकी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है। उन्होंने बताया कि जो बच्चे शुरुआती छह महीने तक केवल मां का दूध पीते हैं, उनका शारीरिक और मानसिक विकास बेहतर होता है, और उनमें भविष्य में मोटापा व डायबिटीज जैसी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है। स्तनपान मां के लिए भी फायदेमंद है। यह गर्भाशय को सामान्य स्थिति में लाने, स्तन और गर्भाशय के कैंसर का खतरा कम करने, और प्रसवोत्तर डिप्रेशन से बचाने में मदद करता है।