नवांशहर की तहसील बलाचौर के गांव एमा चाहल में ग्रामीणों ने दो ट्रांसफार्मर चोरों को रंगे हाथों पकड़ लिया। चोर स्कॉर्पियो कार से आए थे। ग्रामीणों ने उन्हें तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया। गांव के किसानों ने बताया कि पिछले कुछ समय से क्षेत्र में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें हो रही थीं। रात के समय एक स्कॉर्पियो गाड़ी को गांव में घूमते देखा गया। ग्रामीणों ने तुरंत काठगढ़ पुलिस को सूचना दी। पूछताछ में चोरों ने कबूला कि वे पांच लोगों का गिरोह हैं। उन्होंने पहले भी कई ट्रांसफार्मर से तांबा और तेल चुराया है। तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। थाना काठगढ़ के एसएचओ रणजीत सिंह ने बताया कि फरार चोरों को जल्द पकड़ लिया जाएगा। पकड़े गए चोरों से अन्य वारदातों की जानकारी मिलने की संभावना है। उन्हें अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड लिया जाएगा।