नवांशहर के औड़ थाना पुलिस ने नशा तस्करी के विरुद्ध चलाए अभियान में एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली। जिसमें ड्रग मनी समेत नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। कुछ दिन पहले आरोपी के अवैध निर्माण को ध्वस्त किया था। जानकारी के अनुसार गुढ़पड़ के रहने वाले देवराज को पुलिस ने उसके घर से पकड़ा। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर नरेश कुमारी के अनुसार कासो अभियान के दौरान देवराज और उसके साथी बलविंदर के घर की तलाशी ली गई। तलाशी में तीन सिरिंज, एक लाइटर और एक जला हुआ चांदी का पन्नी मिला। बलविंदर ने स्वीकार किया कि वह प्रतिदिन तीन बार हेरोइन का सेवन करता है। सरपंचों की मौजूदगी में किया बरामद पुलिस ने मुकदमा संख्या 26 में देवराज को नामजद किया। दो दिन पहले सूचना मिली कि देवराज घर आया है। पुलिस ने स्थानीय सरपंचों की मौजूदगी में कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से 68,400 रुपए की ड्रग मनी और 11 मोबाइल बरामद हुए। पूछताछ के बाद उसके कब्जे से 70 नशीली गोलियां, 25 कैप्सूल और 7.50 ग्राम हेरोइन भी जब्त की गई। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले प्रशासन ने देवराज के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाया था। आरोपी को नवांशहर की कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


