नवांशहर में नशा मुक्ति जागरूकता कार्यक्रम:मंत्री हरजोत सिंह बैंस बोले- 31 मई तक रखा गया लक्ष्य, ग्राम सुरक्षा कमेटियों की अहम जिम्मेदारी

नवांशहर में पंजाब सरकार की नशा विरोधी मुहिम को मजबूत करने के लिए जिला स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। चंडीगढ़ रोड स्थित एएस रिसॉर्ट में आयोजित इस कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सांसद मालविंदर सिंह कंग,एससी आयोग पंजाब के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी और विधायक संतोष कटारिया, विधायक सुखविंदर कुमार सुक्खी, प्रधान सतनाम चेची जलालपुर समेत आम आदमी पार्टी के जिला नेताओं ने भाग लिया। जिला उपायुक्त, एसएसपी और विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहे। नशा तस्करों के घरों पर चलाया गया बुलडोजर – बैंस कैबिनेट मंत्री बैंस ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘युद्ध नशे विरुद्ध’ अभियान के तहत 31 मई तक पंजाब को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इस मुहिम के अंतर्गत नशा तस्करों के घरों पर बुलडोजर चलाया गया है। कार्यक्रम में ग्राम सुरक्षा कमेटियों को उनकी जिम्मेदारियों के बारे में जागरूक किया गया। नशे में फंसे युवाओं को नशा मुक्ति केंद्रों में भेजने की योजना बनाई गई है। वक्ताओं ने कहा कि गांवों को नशा मुक्त बनाने में इन कमेटियों की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। सभी विभागों को अपनी जिम्मेदारियां गंभीरता से निभाने के निर्देश दिए गए। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को नशा उन्मूलन की शपथ दिलाई गई। साथ ही यह सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया कि स्वयंसेवक हर गांव तक पहुंचें और नशा तस्करों को गांवों में प्रवेश न करने दें।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *