नवांशहर में पूर्व इंस्पेक्टर के बेटे के घर फायरिंग:कार में आए थे बदमाश, सीएम मान के कार्यक्रम से 15 किमी दूर की वारदात

पंजाब के नवांशहर में स्थित गांव गोसल में एक एनआरआई पूर्व पुलिस इंस्पेक्टर परगट सिंह के बेटे दर्शन सिंह के घर पर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की। घटना में कुल तीन राउंड फायर किए गए। हमलावर कार में आए थे। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। मौके पर मौजूद पवन गोसल के अनुसार रात में गोलियों की आवाज सुनकर वह जागे। उन्होंने एक ऑल्टो कार को घटनास्थल से भागते हुए देखा। हालांकि, कार में सवार लोगों की संख्या का पता नहीं चल सका। सीएम मान के दौरे से पहले घटना घटना गांव के बीच बने मकान में हुई। यह स्थान पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के कार्यक्रम स्थल से मात्र 15-16 किलोमीटर की दूरी पर है। मुख्यमंत्री मान आज यानी सोमवार को नवांशहर का दौरा कर रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सूत्रों के अनुसार, पीड़ित परिवार के तीन सदस्य पंजाब पुलिस में कार्यरत हैं। इस घटना के बाद गांव गोसल में दहशत का माहौल है। पुलिस अभी तक कोई आधिकारिक बयान देने से बच रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *