नवोदय के 4 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय टीमों में हुआ चयन

भास्कर न्यूज | बलौदा बाजार जवाहर नवोदय विद्यालय लवन, लिए यह सप्ताह खेल उपलब्धियों से भरा रहा। विद्यालय के चार विद्यार्थियों ने रिजनल स्तर पर शानदार प्रदर्शन कर राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं में अपनी जगह बनाई है, जिससे न केवल विद्यालय बल्कि पूरे जिले का मान बढ़ा है। क्रिकेट, टेबल टेनिस, बैडमिंटन और बास्केटबॉल— इन चारों अलग-अलग खेलों में चयनित हुए छात्र-छात्राओं ने यह सिद्ध किया है कि निरंतर अभ्यास, लगन और मेहनत से कोई भी मंज़िल दूर नहीं होती। अक्षांश कश्यप, कक्षा आठवीं के छात्र, ने ढेंकनाल, ओडिशा में आयोजित रिजनल लेवल क्रिकेट प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई है। अब वे कुरुक्षेत्र (हरियाणा) में होने वाले राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में विद्यालय और जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। सुयश मिरि, कक्षा आठवीं, ने रायपुर में हुए रिजनल टेबल टेनिस प्रतियोगिता में दमदार खेल दिखाकर आसाम में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई किया। तनिष्का सेठ, कक्षा दसवीं, जिनके माता-पिता शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हैं, ने अंगुल, ओडिशा में आयोजित रिजनल बैडमिंटन प्रतियोगिता में चयन पाकर कौशांबी (उत्तर प्रदेश) में होने वाली राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त किया है। अनुराग चौहान, कक्षा बारहवीं के छात्र, ने गूना (मध्य प्रदेश) में आयोजित रिजनल बास्केटबॉल प्रतियोगिता में चयन पाकर वहीं पर आयोजित राष्ट्रीय बास्केटबॉल टूर्नामेंट में हिस्सा लेने का गौरव प्राप्त किया है। विद्यालय की प्राचार्या बी. गिरजा ने चारों खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि यह विद्यालय और जिले के लिए गर्व की बात है। उन्होंने कहा, “इन विद्यार्थियों की सफलता से अन्य छात्रों में भी खेल के प्रति रूचि बढ़ेगी और यह आगामी वर्षों में खेल क्षेत्र में और उपलब्धियों के द्वार खोलेगा।”

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *