लुधियाना| श्री नव दुर्गा माता मंदिर तथा बाल शिक्षा केंद्र शाम नगर में नववर्ष के उपलक्ष्य में हवन का आयोजन किया। हवन यज्ञ में पंडित बलराम शर्मा की अगुवाई में श्रद्धालुओं ने आहुतियां डाली। इस दौरान प्रधान मदन लाल चोपड़ा की अध्यक्षता में चाय प्रसादी का लंगर भी वितरित किया। इस अवसर पर वरिंदर गोसाईं, जोगिंदर जग्गी, पंकज मखीजा, अश्वनी चोपड़ा, महिला मंडल, स्त्री सत्संग सभा के सदस्य मौजूद रहे।