नशा करने-जुआ खेलने वाले 8 आरोपी पकड़ाए:कांकेर में अपराध पर अंकुश लगाने पुलिस की कार्रवाई; जेल भेजा

कांकेर जिले में शराबी और जुआरियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 8 आरोपियों को पकड़ा है। कोतवाली पुलिस ने शहर में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ये अभियान चलाया है। इससे पहले 31 जुलाई को 12 आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया था। पुलिस ने अलग-अलग इलाकों में दबिश देकर कार्रवाई की है। 2 अगस्त को सुभाष वार्ड, एमजी वार्ड, आमापारा, राजापारा, अन्नपूर्णापारा, संजय नगर, उदयनगर और टिकरापारा में कार्रवाई की गई। पुलिस पैदल, बाइक और रात्रि गस्त के माध्यम से पेट्रोलिंग बढ़ा रही है। आरोपियों में ये शामिल गिरफ्तार आरोपियों में एमजी वार्ड का रहने वाला भरत साहू (23 साल), सुभाष वार्ड निवासी रोहित भंडारी (30 साल), आमापारा निवासी कुणाल यादव (20 साल), राजापारा निवासी अजीत कुमार चौहान (19 साल), अन्नपूर्णापारा निवासी संतोष कुमार (19 साल) सरोज और आयुष कुमार महावीर (25 साल) शामिल हैं। इसके अलावा संजय नगर का रहने वाला इमरान खान (33 साल) और उदयनगर निवासी अविनाश सोलंकी (37 साल) को भी गिरफ्तार किया गया है। न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस का कहना है कि आपराधिक मामलों और शहर के असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान में थाना प्रभारी मनीष नागर, साइबर सेल प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, निरीक्षक राम कुमार साव, उप निरीक्षक मनोरथ जोशी, उप निरीक्षक रामेश्वर चतुर्वेदी और अन्य पुलिसकर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *