नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई:जांजगीर-चांपा में 4 लाख के प्रतिबंधित टेबलेट और सिरप जब्त, 2 गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा पुलिस ने प्रतिबंधित नशीली दवाओं के खिलाफ कार्रवाई की है। पुलिस ने नशीली सिरप के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया। उसके पास से 120 नशीली सिरप बरामद हुई। जब्त की गई दवाओं की कीमत 4 लाख 8 हजार रुपये से अधिक है। यह मामला चांपा थाना की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बेलदार पारा रेलवे ओवर ब्रिज के पास नशीली दवाएं बेची जा रही हैं। सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने दबिश दी। पुलिस को देख आरोपी भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर एक संदिग्ध को पकड़ा और उसकी तलाशी ली। तलाशी में आरोपी के पास एक थैले से 120 नशीली सिरप बरामद हुई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी जांजगीर के तलवा पारा निवासी अविनाश यादव है। सहयोगी के घर से नशीली सिरप बरामद आरोपी से पूछताछ में उसके एक और सहयोगी का नाम सामने आया, जिसके बाद पुलिस ने जांजगीर के दुर्गेश यादव के न्यू चांदनिया पार के घर पर छापा मारा। वहां से 4328 नशीली टेबलेट और सिरप बरामद हुई। इन सभी दवाओं की कुल कीमत 4 लाख 8 हजार रुपए से अधिक बताई गई है। एडिशनल एसपी उमेश कश्यप के अनुसार, इस मामले में और भी संदिग्ध शामिल हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है। अन्य आरोपियों की पहचान के लिए विस्तृत जांच जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *