भास्कर न्यूज | लुधियाना पंजाब सरकार की ओर से चलाए जा रहे नशा विरोधी अभियान के तहत रविवार को धांधरा रोड पर एक प्रभावशाली रोड शो का आयोजन किया गया, जिसमें मानकवाल, भगत सिंह नगर, सतजोत नगर और प्रीत विहार समेत कई गांवों की पंचायतों ने मिलकर भाग लिया। रोड शो की शुरुआत मानकवाल गांव से हुई और यह जैन मंदिर चौक पर जाकर संपन्न हुआ। सरपंच संजय तिवारी, जसपाल सिंह टोनी, जसविंदर कौर, गगनदीप कौर, अमरजीत कौर, कोमल रतना, हरदेव सिंह और गुरपाल सिंह समेत तमाम पंचायत सदस्य इस जागरूकता अभियान में शामिल हुए। बच्चों और महिलाओं ने नशे को त्यागो, जिंदगी को अपनाओ जैसे संदेशों से भरे पोस्टर उठाकर समाज को एक सकारात्मक संदेश दिया। इस मौके पर सरपंच संजय तिवारी ने कहा कि नशा सिर्फ एक व्यक्ति की नहीं, बल्कि पूरे समाज की समस्या है। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजनों से लोगों में जागरूकता बढ़ेगी और नशे से दूरी बनाने के लिए एकजुटता दिखेगी। पंचायत सदस्यों ने भी रोड शो में सक्रिय भागीदारी कर यह दिखाया कि नशे के खिलाफ लड़ाई सिर्फ सरकारी स्तर तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के हर वर्ग को इसमें भाग लेना होगा। इस आयोजन ने समाज में बदलाव की दिशा में एक सशक्त संदेश दिया।