अंबिकापुर| कीटनाशक पीने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। मामला जयनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नेवाडांड़ की है। पुलिस ने बताया कि ग्राम भिट्ठीकला मणीपुर अंबिकापुर निवासी 39 वर्षीय दिलभरोस अपने ससुराल ग्राम नेवाडांड़ में रहता था। शनिवार सुबह वह शराब के नशे में घर पहुंचा और कमरे में रखी कीटनाशक शीशी को खोलकर पी लिया। इसके प्रभाव से जब उसकी तबीयत खराब हुई तो परिजन को पता चला। परिजन उसे मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।