नशे में धुत खलासी ने शहर में बस दौड़ाई:घर के दरवाजे में घुसी, युवक को टक्कर मारी, आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया

जशपुर में मंगलवार शाम ‘सन्नी बस’ के एक खलासी ने डेंड्राइड के नशे में धुत होकर बस को शहरभर में दौड़ाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस स्टैंड लगाने के लिए निकला खलासी नशे में था और उसने बस पर नियंत्रण खो दिया। बस ने सबसे पहले सना रोड स्थित मंदिर के पास एक घर के मुख्य दरवाजे में टक्कर मारी। टक्कर के बाद भी बस नहीं रुकी और तेज रफ्तार से आगे बढ़ती रही। इसके बाद बेकाबू बस महाराज चौक, देवी मंदिर, जिला अस्पताल, थाना परिसर और कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने से होते हुए गम्हरिया मार्ग की ओर निकली। पुलिस ने खलासी को हिरासत में लिया रास्ते भर लोग और वाहन चालक बस से बचने के लिए भागते रहे। बस फिर गिरांग मोड़ के रास्ते शहर में वापस लौटी। नदी मार्ग पर इसने ग्राम बघिमा निवासी एक युवक को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा। टक्कर के बाद भी बस आगे बढ़ती रही। लेकिन कुछ दूर जाकर सड़क किनारे एक गड्ढे में फंसकर रुक गई। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी देशमुख, रामप्रताप यादव, रवि राम सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने खलासी को हिरासत में ले लिया और घायल युवक को जिला अस्पताल भिजवाया। युवक की हालत गंभीर युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस जांच में सामने आया कि नशे में बस चला रहे खलासी के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था। पुलिस ने ‘सन्नी बस’ को जब्त कर लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *