नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा हेडमास्टर; VIDEO:ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे बीईओ तो स्कूल मिला बंद, सस्पेंड करने की अनुशंसा

नए शैक्षणिक सत्र के पहले दिन सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक अंतर्गत देवटिकरा प्रायमरी स्कूल में हेडमास्टर नशे की हालत में स्कूल पहुंचा। जब बच्चों के अभिभावक स्कूल पहुंचे तो शिक्षक नशे की हालत में स्कूल के बाहर लोटता हुआ मिला। हेडमास्टर का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। स्कूल में पदस्थ दूसरा टीचर नदारद था। सूचना पर उदयपुर बीईओ मौके पर पहुंचे तो स्कूल में ताला बंद मिला। नशेड़ी हेडमास्टर को सस्पेंड करने की अनुशंसा की गई है। जानकारी के मुताबिक, युक्तियुक्तकरण के बाद शैक्षणिक सत्र के पहले दिन प्राथमिक शाला देवटिकरा का हेडमास्टर रजक राम शराब पीकर स्कूल पहुंचा। अत्यधिक नशे में होने के कारण उसने स्कूल का ताला भी नहीं खोला और स्कूल के बाहर बरामदे में लेट गया। जब ग्रामीणों ने उसे उठाने की कोशिश की तो वह नहीं उठ सका। शिक्षक काफी देर तक स्कूल के बाहर ही लेटा रहा। BEO पहुंचे तो बंद मिला स्कूल
ग्रामीणों ने इसकी सूचना उदयपुर बीईओ को दी। उदयपुर बीईओ रविकांत यादव दोपहर करीब 12.30 बजे देवटिकरा स्कूल पहुंचे। बीईओ के पहुंचने के पूर्व हेडमास्टर वहां से उठकर चला गया था। स्कूल में ताला बंद मिला। बीईओ ने ग्रामीणों का बयान लिया। ग्रामीणों के बयान के आधार पर बीईओ ने हेडमास्टर रजक राम को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ सरगुजा को भेजी है। दूसरा टीचर मिला नदारद, जारी किया नोटिस
बीईओ रविकांत यादव ने बताया कि प्रायमरी स्कूल देवटिकरा में हेडमास्टर के अलावे टीचर चोलाराम पदस्थ हैं। वे आज स्कूल नहीं पहुंचे थे। बिना सूचना अनुपस्थित रहने के कारण बीईओ ने चोलाराम को नोटिस जारी किया है। युक्तियुक्तकरण के बाद प्रायमरी स्कूलों में एक हेडमास्टर एवं एक टीचर पदस्थ किया गया है। हेडमास्टर के नशे में रहने एवं दूसरे टीचर के नदारद होने के कारण स्कूल का पहले दिन ताला ही नहीं खुला।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *