लुधियाना| स्त्री बाल विकास केंद्र के आदेशानुसार लोगों को नशे से दूर रहने के लिए आंगनवाड़ी सेंटर नंबर-3 और 4 भगवान चौक की ओर से जागरूकता रैली निकाली गई। रैली के दौरान सेंटर नंबर-3 की वर्कर मनदीप कौर व 4 की वर्कर राजवीर कौर ने लोगों को नशे से दूर रहने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि नौजवान पीढ़ी नशे की और अग्रसर हो रही है। जिसमें लड़के व लड़कियां दोनों ही शामिल है। नशे ने कई घरों को उजाड़ दिया है। नशा आग की तरह फैल रहा है और अगर इस नशे को समय रहते न रोका गया तो यह और कई जिंदगियां छीन लेगा।