नागौर जिले में जायल उपखंड क्षेत्र के फरड़ोद गांव में नहर की मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर खेती करने का मामला सामने आया है। पीएचईडी व जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी के निर्देश पर पहुंचे जलदाय विभाग ने पानी चोरी करने पर दो किसानों पर विभाग ने 69 लाख, 4 हजार 260 रुपए का जुर्माना लगाया है। आरोपी किसान नहर की मुख्य पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन लेकर करीब 500 बीघा में खेती कर रहा था, जिसके बाद नहरी जलापूर्ति विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई की। थाने में दर्ज करवाया मामला
जानकारी के अनुसार, जायल थाना क्षेत्र में जलदाय विभाग की 200 MM की पाइपलाइन के वाल्व को तोड़कर पानी की चोरी की गई। उच्च स्तर पर पानी चोरी की शिकायत होने पर जलदाय विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए राइजिंग लाइन के वाल्व में करीब तीन इंच की पाइपलाइन से पानी चोरी करने का मामला पकड़ा। अधिकारियों ने मौके से पाइप सहित अन्य सामान जब्त कर जायल थाने में रिपोर्ट दी। इस पर देर रात मामला दर्ज किया गया। पानी चोरी करने पर दो किसानों पर विभाग ने 69 लाख, 4 हजार 260 रुपए का जुर्माना लगाया है। 4 गांवों को पाइप लाइन से होती है सप्लाई विभागीय अधिकारियों ने थाने में रिपोर्ट देकर बताया कि नागौर लिट परियोजना द्वितीय चरण के अंतर्गत ग्राम फरडोद से तरनाऊ तक 200 एमएम व्यास की पाइपलाइन बिछाई हुई है। इससे ग्राम फरडोद में स्थापित पप से पंपिग कर ग्राम रोहीणा व सिलारिया में निर्मित उच्च जलाशय में पानी भरकर 4 ग्रामों को पेयजल आपूर्ति की जा रही है। उक्त पाइपलाइन पर अवैध जल कनेक्शन की शिकायत मिलने पर विभाग के अधिकारियों ने पेट्रोलिंग की तो पाया कि पाइपलाइन की सुरक्षा के लिए एयर वाल्व स्थापित किए गए हैं, जो कि पाइपलाइन के अन्दर पानी की आपूर्ति के दौरान हवा को बाहर निकालने का काम करता है। उक्त एयर वाल्व के ऊपर स्थापित स्लूस वाल्व के साथ लगे एयर वाल्व की चोरी कर स्लूस वाल्व के ऊपर 75 एमएम व्यास के पाइप से खेत में निर्मित डिग्गी में पानी डालकर खेती में उपयोग लिया जा रहा था। मामले में विभागीय स्तर पर अन्य शिकायतों को लेकर भी जांच शुरू कर दी गई है।