चंदेरी थाना क्षेत्र के गोदान गांव का एक 13 वर्षीय किशोर एक दिन पहले से अपने घर से लापता हो गया था। उसकी डेड बॉडी दूसरे दिन रविवार को नहर में मिली। परिवार के लोग बच्चे की तलाश कर रहे थे, इसी दौरान किसी ने डेड बॉडी देखी और परिजनों को सूचना दी। मृतक का नाम अनिकेत पिता सीताराम कुशवाहा निवासी गोधन है। अनिकेत शनिवार को घर से बाहर निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार के लोगों ने रात के समय उसकी काफी तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं चला। आज मोहनपुर एवं गोधन गांव के बीच की नहर में डेड बॉडी मिली, इसके बाद डेड बॉडी को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए चंदेरी सिविल अस्पताल लेकर गए। जहां पर उसके शव का पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया।