नहीं लगी मरम्मत के िलए हटाई गई स्ट्रीट लाइट, अंधेरे में है एनएच की नई सड़क

भास्कर न्यूज | लोहरदगा शहर के एनएच 43ए पर सुभाष चौक से लेकर बरवा टोली चौक तक के बीच नगर परिषद द्वारा लगाए गए स्ट्रीट लाइट से मरम्मत के लिए हटाई गई। मेटल वर्ष बीतने के बाद भी नहीं लग पाया। नतीजा क्षेत्र के लोगों को रात्रि में अंधेरे का सामना करना पड़ता है। खासकर बड़े वाहनों के आवागमन से लोगों को पैदल यात्रा करने में परेशानी होती है। लगभग तीन से चार माह गुजर जाने के बाद भी मेटल पुनः नहीं लगाया गया। जिस कारण संबंधित क्षेत्र में शाम होते ही अंधेरा छा जाता है। हालांकि वैकल्पिक रूप से दूसरे छोर में पूर्व में लगे पॉल में लाइट लगाए गए हैं। जो एनएच के लिए नाकाफी है। लगभग छः साल पूर्व नगर परिषद द्वारा स्ट्रीट लाइट लगाया गया था। जिससे लोगों में अंधेरे से राहत मिलने की खुशी दौड़ पड़ी थी। जो अभी लंबे समय से बेकार पड़े होने के कारण कोरा साबित हो रहा है। इस मेटल का पोल भी मेनटेनेंस नहीं होने का कारण जर्जर होने के कगार पर है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *