नांदगांव के खिलाड़ी भारतीय टीम में भी जल्द ही खेलते नजर आएंगे

भास्कर न्यूज | राजनांदगांव छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित छत्तीसगढ़ क्रिकेट प्रीमियर लीग (सीसीपीएल) के सीजन-2 में शानदार प्रदर्शन कर संयुक्त विजेता बनी टीम राजनांदगांव पैंथर्स का शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.रमन सिंह उपस्थित थे। मुख्य अतिथि डॉ.रमन सिंह ने इस अवसर को संबोधित करते हुए कहा कि राजनांदगांव का नाम जिस तरह क्रिकेट में प्रसिद्ध होते जा रहा है उसको लेकर उन्होंने आशा व्यक्त की है निश्चित रूप से राजनांदगांव के खिलाड़ी बहुत जल्द भारतीय टीम में खेलते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि किस तरह उन्होंने सीसीपीएल के मैचों को देखकर राजनांदगांव पैंथर्स की टीम के शानदार प्रदर्शन का आनंद उठाते हुए यह मान लिया था कि राजनांदगांव पैंथर्स की टीम निश्चित रूप से इस बार लीग की विजेता होगी। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश के समस्त क्रिकेट प्रेमी इस बात को मानेंगे कि अगर फाइनल मैच खेला जाता तो राजनांदगांव पैंथर्स की टीम अपने शानदार प्रदर्शन को दोहराते हुए फाइनल मैच जीत जाएगी। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद संतोष पांडे, महापौर मधुसूदन यादव, समाजसेवी खूबचंद पारख, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर बलदेव सिंह भाटिया, छत्तीसगढ़ पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष नीलू शर्मा, जिला सहकारी केंद्रीय बैंक के अध्यक्ष सचिन बघेलजी, छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के डायरेक्टर विजय शाह, योगेश बागड़ी मौजूद रहे। उमेश, विकल्प व महक को सम्मानित किया: समारोह में दक्षिण अफ्रीका में 90 किलोमीटर की अल्ट्रा रेस को सफलता पूर्वक पूर्ण करने वाले छत्तीसगढ़ के पहले धावक शहर के उमेश काकिरवार, अंडर-19 में इंडिया टीम में चयनित होने वाले शहर के होनहार क्रिकेट खिलाड़ी विकल्प तिवारी एवं अंडर-19 में पूरे देश से चयनित अंतिम 25 खिलाड़ियों की सूची में शामिल होने वाली प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी महक नरवासे को भी अतिथियों ने पुरस्कृत किया। छोटे-छोटे क्रिकेट खिलाड़ियों ने अपने बीच राजनांदगांव पैंथर्स टीम के कप्तान अजय मंडल एवं उनकी पूरी टीम के साथ बड़ी ही गर्मजोशी से मिलकर ऑटोग्राफ लेते रहे।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *