जबलपुर पुलिस ने अवैध हथियारों और कारोबार पर नकेल कसने के अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई की है। बरगी थाना पुलिस ने नागपुर से कारतूस बेचने आए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 14 कारतूस, पांच मोबाइल और एक स्कॉर्पियो जब्त किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन-4 अंजना तिवारी और नगर पुलिस अधीक्षक बरगी अंजुल अयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में की गई। बरगी थाना प्रभारी, प्रशिक्षु डीएसपी हेमंत कुमार ने बताया कि 8 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया था कि मंडला बायपास रोड स्थित परमेश्वर ढाबा पर एक काले रंग की बिना नंबर की स्कॉर्पियो (जिस पर “महाकाल” लिखा था) में कुछ लोग अवैध कारतूस बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने ढाबे पर दबिश दी। वहां स्कॉर्पियो वाहन के पास पांच संदिग्ध आरोपी बैठे मिले। पुलिस को देखते ही सभी भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने नागपुर से कारतूस बेचने के लिए जबलपुर आने की बात स्वीकार की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उजैर परवेज (38 वर्ष, राय आसियाना अपार्टमेंट, मनकापुर, नागपुर), कासिफ खान (28 वर्ष, प्रशांत कॉलोनी, गिट्टी खदान, नागपुर), असमित खोटे (26 वर्ष, पांच पावली, नागपुर), शुभम कोटांगले (25 वर्ष, बेझनबाग, जरीपटका, नागपुर) और जयघोस टेम्बुरने (30 वर्ष, धम्मदीप नगर, विनाकी लेआउट, नागपुर) शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से कुल 14 कारतूस, वीवो, नार्जो, रियलमी और एपल ब्रांड के पांच मोबाइल और एक काली स्कॉर्पियो वाहन (रजिस्ट्रेशन नंबर MH 35 P 7202) जब्त किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।


