नागौर में मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आराध्य देव अजमीढ़ महाराज की जयंती और शरद पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। खाई की गली स्थित माताजी मंदिर से कायस्थ मोहल्ले स्थित स्वर्णकार समाज भवन तक गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। राहुल मिरिंडिया ने बताया कि शोभायात्रा में रामनिवास, श्रीनिवास, महेश धूपड़ ने 1 लाख 25 हजार रुपए की माला की बोली लगाई। कलश यात्रा में शामिल महिलाओं को भामाशाह पुरुषोत्तम-पंकज कुकरा ने गिफ्ट दिए। प्रतिभा सम्मान समारोह में समाज के प्रतिभाशाली विद्यार्थियों तथा सरकारी सेवाओं में चयनित कैंडिडेट्स को मोमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शोभायात्रा का शहर के विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। शोभायात्रा में नवदुर्गा, राधा कृष्णा, शिव पार्वती की सजीव झांकी सजाई गई। शोभायात्रा के दौरान समाज के पुरुष व महिलाओं ने भजन गाए। समाज के भवन में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, झांकियों में रूप धरने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। शोभायात्रा में स्वर्णकार समाज के युवक व युवतियां परंपरागत परिधानों में नजर आए। शोभायात्रा में समाज अध्यक्ष ओमप्रकाश मांडन, महिला मंडल अध्यक्ष इंदुबाला सोनी, पूर्व पोतेदार दामोदर प्रसाद मांडन, सत्यनारायण डांवर, चंदनमल रोड़ा आदि ने सहयोग किया। मंच संचालन राकेश मौसूण व मनीष डांवर ने किया। देखिए शोभायात्रा के PHOTOS…