भास्कर न्यूज | मनेंद्रगढ़ दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल में प्री-प्राइमरी कक्षाओं के नौनिहालों का दीक्षांत समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई, जिसमें कक्षा केजी-2 के छात्रों ने दीप ज्योति मंत्र का गायन किया। इसके बाद शिक्षिकाओं ने मुख्य अतिथि श्रीराम एजुकेशनल ट्रस्ट व विद्यालय के अध्यक्ष रमेशचंद्र सिंह, निदेशक वेंकटेश सिंह व निदेशिका पूनम सिंह और प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी का स्वागत किया। स्वागत समारोह के बाद कक्षा नर्सरी के नन्हे-मुन्नें बच्चों ने वेलकम डांस की प्रस्तुति दी। शानदार प्रस्तुति के बाद केजी-2 के विद्यार्थियों ने अपने माता-पिता और शिक्षकों के लिए आभार गीत गाया। सुमधुर गीत के बाद बच्चों ने सेव अर्थ विषय पर संवेदात्मक एकांकी की प्रस्तुति दी। केजी-1 के बच्चों ने दक्षिण भारतीय गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। केजी-2 के विद्यार्थियों ने बच्चों में मोबाइल द्वारा बढ़ते नकारात्मक प्रभाव को दिखाने नाटक का मंचन किया। यूकेजी के छात्र समर्थ द्विवेदी व छात्र क्रिस्टीका पूर्वी ने क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष व मुख्य अतिथि रमेश चंद्र सिंह ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि सभी बच्चे प्री-प्राइमरी कक्षाओं से एक नए सफर की ओर बढ़ रहे हैं, जहां और भी नए अनुभव और सीखने के अवसर उनकी प्रतीक्षा कर रहे हैं। प्राचार्य डॉ. बसंत कुमार तिवारी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के अंत में सभी विद्यार्थियों को दीक्षांत समारोह के अवसर पर प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। दीक्षांत समारोह के दौरान उपस्थित मुख्य अतिथि, शिक्षक-शिक्षिका और विद्यार्थी।