भास्कर न्यूज | अमृतसर विश्व प्रसिद्ध नाट्य संस्था मंच-रंगमंच द्वारा विरसा विहार अमृतसर के सहयोग से आयोजित 25वें राष्ट्रीय रंगमंच उत्सव के छठे दिन अभिनव रंगमंडल उज्जैन की टीम ने ‘चूहेदानी’ नाटक का मंचन किया। यह नाटक अगाथा क्रिस्टी द्वारा लिखा गया है। इसका अनुवाद प्रितपाल रुपाणा ने किया और निर्देशन शरद शर्मा ने किया। नाटक का मंचन विरसा विहार के श्री करतार सिंह दुग्गल ऑडिटोरियम में हुआ। ‘चूहेदानी’ अगाथा क्रिस्टी का प्रसिद्ध अंग्रेजी नाटक है।
1953 से 2019 तक इसके 25,800 से अधिक प्रदर्शन हो चुके हैं। यह एक मर्डर मिस्ट्री नाटक है, जिसमें अंत में रहस्य खुलता है। यह नाटक इतिहास में सबसे अधिक खेले जाने वाले नाटकों में शामिल है। इस नाटक में हीना वासे, मोनिका शर्मा, भूषण जैन, रुबल शर्मा, शीतल अरोड़ा, मीना जैन, सचिंता भावसार, यासमिन सिद्दीकी, सचिन शर्मा, आनंद सिंह, विशाल मेहता और अकिंत दास ने दमदार अभिनय किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक सुनील दत्ती मौजूद रहे। उनके साथ श्रोमणि नाटककार केवल धालीवाल, सचिव रमेश यादव और भूपिंदर सिंह संधू सहित कई नाट्य प्रेमी उपस्थित थे।