राजगढ़ के कालीपीठ थाना पुलिस ने नातरा झगड़े के मामले में प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पैसों क मांग पूरी नहीं होने पर माता-पिता को धमकी दी थी, साथ ही आसपास के लोगों की मक्के की फसल में आग लगा दी थी। फरियादी संतोष बाई तंवर ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके पति मुकेश तंवर और ससुर मांगीलाल तंवर ने 7 लाख रुपए की मांग पूरी न करने पर उनके माता-पिता को धमकी दी और आसपास के लोगों की मक्का की फसल में आग लगा दी। इस घटना के बाद एसपी राजगढ़ आदित्य मिश्रा के निर्देशानुसार, थाना कालीपीठ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अपराध क्रमांक 271/24 धारा 308(5), 324, 326, 3/5, BNS के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। गुप्त सूचना के आधार पर हुई गिरफ्तारी घटना के बाद अब मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए केंद्रीय विद्यालय राजगढ़ के गेट के पास आरोपियों मुकेश और मांगीलाल को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी राजस्थान के ग्राम छोटी सेमली के निवासी हैं और किसी कार्य से राजगढ़ न्यायालय आए थे। टीम का सराहनीय योगदान इस सराहनीय कार्य में कालीपीठ थाना प्रभारी शिवचरण यादव, उपनिरीक्षक अरुण जाट, सहायक उपनिरीक्षक कैलाश यादव, प्रधान आरक्षक गोपाल माली, मुकेश, आरक्षक गौतम मीना, और सैनिक शाहरुख का महत्वपूर्ण योगदान रहा।