नाथ संध्या 21 दिसंबर को पुराना नाथ द्वार में

भास्कर न्यूज |लुधियाना श्री नाथ जी की असीम अनुकम्पा से माथुर परिवार की ओर से नाथ- संध्या का आयोजन 21 दिसंबर शनिवार को शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक पुराना नाथ द्वार नवीन नगर गली नंबर-4 में किया जाएगा। इस दौरान सदगुरु अनीस नाथ जी महाराज भक्तों पर असीम कृपा बरसाएंगे।इस दौरान महा आरती रात्रि 10:30 बजे तक व भंडारा रात्रि 10:30 बजे से नाथ इच्छा तक चलेगा। इस कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों के आने की उम्मीद जताई जा रही है। संध्या कार्यक्रम में भजन गायन भी किया जाएगा।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *