थाना सी- डिवीजन की पुलिस ने नाबालिगा को अगवा करने वाले आरोपी युवक को काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान अर्जुन कुमार 18 निवासी गिलवाली गेट के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि 13 जनवरी को उन्हें एक शिकायत मिली थी कि 12 वर्ष की नाबालिगा को आरोपी अगवा करके ले गया है। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी को काबू किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।