नाबालिग और परिजनों से मारपीट कर उनके घर पर बरसाए ईंट-पत्थर

भास्कर न्यूज | अमृतसर डेढ़ सौ रुपए के चाबी के छल्ले के कारण एक नाबालिग के साथ मारपीट की गई और उसके घर पर जमकर ईंट-पत्थर बरसाए गए। यह घटना बुधवार शाम की बताई जा रही है। जिसकी सीसीटीवी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मामला सिटी के ईस्ट मोहन नगर का है, जहां इलाके के रहने वाले अजय मैहता ने कुछ युवकों पर उसके नाबालिग बेटे के साथ मारपीट और घर पर आकर हंगामा करने का आरोप लगाया है। पीड़ित मुकेश कुमार और उसके परिजनों ने बताया कि उसके नाबालिग बेटे की उम्र महज 14 वर्ष है, को उन्होंने नई एक्टिवा दिलाई थी। जिसके लिए वो चाबी का एक छल्ला लेकर आया था। इलाके के कुछ युवकों ने शरारत करते हुए उससे बच्चे से जबरन छल्ला छीन लिया और उसके साथ मारपीट की। जब इसके हमलावरों के परिवार से शिकायत की, तो युवक अपने 15 से 20 दोस्तों के साथ उसके घर पर लेकर आया और आते ही हमला कर दिया। एसएचओ बी- डिवीजन सुखबीर सिंह ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है और सीसीटीवी की जांच कर रहे हैं।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *