नाबालिग की हत्या…12 दिन बाद भी आरोपी गिरफ्त से बाहर:सूरजपुर में कल NSUI करेगी प्रदर्शन; न्याय दिलाने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय कल सुशासन दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस दौरान युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन करेंगे। रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम सेंदुरी में एक नाबालिग बालिका की हत्या के 12 दिन बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाई है। इस मामले को लेकर एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष आकाश साहू और युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। मुख्यमंत्री कल रामानुजनगर ब्लॉक के ग्राम कोट पटना में चौपाल कार्यक्रम में भाग लेंगे। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रदेश में आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। प्रशासन और पुलिस व्यवस्था कमजोर हो गई है। इसी कारण वे विरोध जताएंगे। 11 दिन बाद भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई पुलिस बता दें कि 25 अप्रैल 2025 को रामानुजनगर के सेंदरी जंगल में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची की अर्धनग्न लाश मिली थी। बच्ची महुआ बिनने घर से जंगल के लिए निकली थी। अगले दिन उसी जंगल में बच्ची का शव मिला है। इस पर पुलिस ने रेप-मर्डर की आशंका जताई है। लेकिन अब तक आरोपी का पता नहीं चल सका है। पढ़ें पूरी खबर… इस घटना को लेकर सूरजपुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष रेखा राजलाल राजवाड़े ने हत्यारों की जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपए का नगद इनाम देने की घोषणा की है। जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी। रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू और जिला पुलिस अधीक्षक की संयुक्त टीम मामले की जांच कर रही है। घटनास्थल के आसपास के क्षेत्रों को सील कर दिया गया है। पुलिस अभी तक कोई पुख्ता सुराग नहीं पा सकी है। पढ़ें पूरी खबर…

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *