कोतवाली थाना क्षेत्र से एक 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के लापता होने के बाद पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया है। यह घटना 2 दिसंबर को दोपहर लगभग 1 बजे हुई, जब लड़की अपने घर से बिना बताए चली गई। परिजनों ने शाम तक लड़की के वापस न लौटने पर उसकी तलाश शुरू की। उन्होंने आसपास के इलाकों, बाजार, रिश्तेदारों और परिचितों के यहां उसकी खोज की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 6 दिसंबर को परिजनों ने थाने पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। गुमशुदगी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की। जांच अधिकारी ने लड़की के पिता, मां और बड़े भाई के बयान दर्ज किए। पुलिस ने स्थानीय विद्यालय से लड़की के प्रवेश रजिस्टर की प्रति और अन्य प्रमाणिक दस्तावेज प्राप्त कर उसकी उम्र की पुष्टि की। विद्यालय रिकॉर्ड के अनुसार, लड़की की जन्मतिथि 8 अप्रैल 2009 दर्ज है, जिससे उसकी उम्र 16 वर्ष 7 माह पाई गई। नाबालिग होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे अपहरण की श्रेणी में रखा और भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2) के तहत प्रकरण दर्ज किया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि उन्हें संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है। इस आधार पर पुलिस ने अपनी जांच आगे बढ़ाई है और मामले की विवेचना हेड कॉन्स्टेबल ज्ञान सिंह को सौंपी गई है। पुलिस टीम संभावित स्थानों पर तलाश अभियान चला रही है और तकनीकी तथा स्थानीय सूत्रों की मदद भी ले रही है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले को गंभीरता से लिया जा रहा है और हर संभावित पहलू की जांच की जा रही है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द ही पूरी घटना का खुलासा कर नाबालिग को सुरक्षित ढूंढने का प्रयास किया जाएगा।


