दौसा जिले के बालाहेड़ी थाना क्षेत्र के एक गांव की सरकारी स्कूल के टीचर के खिलाफ पुलिस थाने में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोप है कि टीचर द्वारा नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर उनके साथ छेड़छाड़ करता था। इसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना इंचार्ज हनुमान सहाय बताया कि क्षेत्र के एक गांव के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के पदस्थ टीचर पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए नाबालिग के पिता ने रिपोर्ट दी है। जिसकी एफआइआर दर्ज कर ली गई है। रिपोर्ट में बताया है कि प्राथमिक स्कूल के टीचर द्वारा उसकी नाबालिग बेटी समेत चार अन्य नाबालिग बच्चियों को अश्लील वीडियो दिखाकर छेड़छाड़ करता है। बच्चियों द्वारा इसकी शिकायत अपने परिजनों से की तो उन्होंने तुरंत पुलिस थाने में टीचर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि रिपोर्ट में कई बच्चियों के साथ बेड टच और छेड़छाड़ करने का आरोप भी लगाया गया है। हालांकि छेड़छाड़ का घटनाक्रम कब का है और टीचर द्वारा अश्लील वीडियो कितने दिनों से दिखाए जा रहे थे, इसे लेकर कोई खुलासा नहीं हुआ है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच तीसरी और चौथी क्लास की नाबालिग छात्राओं के बयान दर्ज किए। थाना इंचार्ज ने बताया कि प्रकरण की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।