नाबालिग बालिका की मृत्यु के मामले में अनूपपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा

नाबालिग बालिका की मृत्यु के मामले में अनूपपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में किया खुलासा

आत्महत्या के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इसरार मन्सूरी तथा एस.डी.ओ.पी. अनूपपुर सुमित केरकेट्टा के मार्गदर्शन में, कोतवाली अनूपपुर पुलिस ने एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका की मृत्यु के रहस्यमय मामले को चंद घंटो में सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दिनांक 30 मई 2025 को शाम करीब 06.30 बजे, थाना कोतवाली अनूपपुर को सूचना मिली कि एक 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को मृत अवस्था में शासकीय जिला चिकित्सालय अनूपपुर लाया गया है। इस संबंध में थाना कोतवाली अनूपपुर में  मर्ग क्रमांक 40/25 दर्ज कर धारा 174 बी.एन.एस.एस. के तहत जांच शुरू की गई। 

जांच में खुलासा

पुलिस द्वारा घटनास्थल से जब्त किए गए भौतिक साक्ष्यों, गवाहों के बयानों तथा मोबाइल फोन कॉल डिटेल्स की जांच के बाद पता चला कि दिनांक 30 मई 2025 को, आरोपी ’एक विधि विरुद्ध किशोर’ ने नाबालिग बालिका को घर में अकेला पाकर उसके साथ अश्लील हरकत की। इस घटना के बाद, ’आरोपी किशोर की माँ’ ने बालिका को गाली-गलौज देते हुए थप्पड़ मारा और धमकी दी। इस प्रताड़ना से व्यथित होकर बालिका ने घर में रखे ’कीटनाशक दवा का सेवन’ कर लिया, जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई।

कानूनी कार्रवाई

मामले की गंभीरता को देखते हुए, थाना कोतवाली अनूपपुर में ’अपराध क्रमांक 279/25’ दर्ज करते हुए निम्नलिखित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई ’धारा 332 (बी), 74, 351(2), 107, 3(5) बी.एन.एस.’ ’धारा 7/8 पॉक्सो एक्ट’ इसके तहत ’विधिविरुद्ध किशोर’ एवं ’उसकी माँ’ को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस मामले में ’कोतवाली अनूपपुर पुलिस टीम’ ’निरीक्षक अरविंद जैन, महिला उपनिरीक्षक सरिता लकड़ा, प्रधान आरक्षक शेख रसीद, महेंद्र राठौर, रितेश सिंह, प्रधान आरक्षक मंसाराम एवं आरक्षक प्रकाश तिवारी, कमलेश रविदास की टीम के द्वारा कुछ ही घंटों में जाँच पूर्ण कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। अनूपपुर पुलिस अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार कठोर कार्रवाई करते हुए महिला एवं बाल अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबद्ध है।

FacebookMastodonEmail

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *