हरदा| सिटी कोतवाली पुलिस ने 16 साल की नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म के आरोपी को खंडवा से 24 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को रविवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है। पुलिस ने बताया खंडवा निवासी महादेव श्रावड़े (21) अपने साथ थाना क्षेत्र की पीड़िता को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। परिजनों की शिकायत के बाद आरोपी को खंडवा से गिरफ्तार किया। उसे जेल भेज दिया है।